A shocking news has come out regarding the personal life of Bollywood diva Shraddha Kapoor. There is speculation that Shraddha Kapoor has a breakup with her celebrity photographer boyfriend Rohan Shrestha. Both were together for 4 years. But now there are reports of their parting ways. Shraddha Kapoor broke up! According to Pinkvilla's report, the reason for the couple's separation has not been revealed yet. There are discussions that Rohan did not attend Shraddha Kapoor's birthday celebration in Goa. While he was free that day. It is also claimed in many reports that the relationship of the couple was going wrong since January. There was tension between them. Then in February this year, the two decided to part their ways.
बॉलीवुड डीवा श्रद्धा कपूर की पर्सनल लाइफ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. अटकलें हैं कि श्रद्धा कपूर का उनके सेलेब्रिटी फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ से ब्रेकअप हो गया है. दोनों 4 साल से साथ थे. लेकिन अब उनकी राहें जुदा होने की खबरें हैं. श्रद्धा कपूर का हुआ ब्रेकअप! पिंकविला की रिपोर्ट मुताबिक, कपल के अलग होने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. चर्चाएं हैं कि रोहन ने श्रद्धा कपूर का गोवा में बर्थडे सेलिब्रेशन अटेंड नहीं किया था. जबकि उस दिन वो फ्री थे. कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा है कि कपल का रिलेशन जनवरी से गड़बड़ चल रहा था. उनके बीच तनाव था. फिर इस साल फरवरी में दोनों ने अपनी राहें जुदा करने का फैसला किया.ये भी कहा जा रहा कि श्रद्धा कपूर का परिवार रोहन को काफी पसंद करता है. श्रद्धा कपूर और रोहन बचपन के दोस्त हैं, उनका परिवार भी आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करता है. श्रद्धा और रोहन पिछले 4 साल से डेट कर रहे थे. हालांकि उन्होंने कभी अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया था. दोनों को अक्सर डिनर डेट्स पर एकसाथ देखा जाता था. इंटरनेट पर तो उनकी शादी की भी खबरें थीं, लेकिन अब दोनों शहनाई बजने से पहले ही अलग हो गए हैं. ब्रेकअप की खबरों पर दोनों में से किसी का रिएक्शन नहीं आया है.
#ShraddhaKapoorBreakup